अजमेर के नेशनल हाईवे-8 पर रानी बाग रिसोर्ट के पास गुरुवार देर रात हुए गैस टैंकर और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के 500 मीटर का क्षेत्र आग का गोला बन गया। चार लोग मौके पर ही जिंदा जल गए, इनमें से तीन की वहीं मौत हो गई।जानकारी अनुसार इस ट्रेलर में जा रहे दो व्यक्तियों में से श्रवण पुत्र सहीराम(22वर्ष)विश्नोई, जेगला गांव निवासी जिंदा जल गया,उसका साथी सुंदरलाल पुत्र मनीराम विश्नोई जेगला निवासी 80प्रतिशत जल गया।जिसे ब्यावर अस्पताल लेकर गए वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही जेगला गांव में शोक की लहर दौड़ गई,वहीं ट्रक ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।मृतकों की लाशें अभी तक गांव नहीं पहुंची है। बीकानेर जिले की नोखा थाना अंतर्गत आता है जेगला । भीषण हादसे पर नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दुःख जताते हुए राज्य सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों से व जिला कलेक्टर, बीकानेर से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने को मांग की हैं।