बीकानेर । बदमाशों द्वारा सरेह नथानिया गौचर की दीवार तोडने के मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक बदमाश पिक अप को बेक लेकर गौचर की दीवार को टक्कर मार रहा है।पिक अप सवार बदमाश पिक अप से गौचर की दीवार को दो बार टक्कर मारता है।और दीवार ढह जाती है। फिर उसके कुछ साथी पिक अप में बैठकर मौके से फरार हो जाते हैं। दरअसल शनिवार को बंगलानगर में एक बदमाश पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर बोलेरो गाड़ी भगा ले गया। करीब चार किलोमीटर तक पीछा कर नाल और मुक्ता प्रसाद पुलिस ने ऊन मंडी स्थित ओवर ब्रिज के पास दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेश पुत्र रामस्वरूप जाट, निवासी रामसर, हाल शिव शक्ति गैस गोदाम के पास बंगला नगर है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को अज्ञात लोगों ने शहर नथानिया की गोचर भूमि पर बनी दीवार को तोड़ दिया था। एसआई हंसराज मौका मुआयना करने के लिए गए थे। इस बीच लोगों ने दीवार तोडऩे वालों के नाम बताये। बंगला नगर में एसआई हंसराज ने बोलेरो चालक को रोककर पूछताछ करनी चाही तो उसने अपनी बोलेरो से थाने की जीप को दो-तीन बार टक्कर मारी। इसके बाद वह गाड़ी को तेज गति से भगाकर ले गया। जिसे बाद में ऊन मंडी के पास काबू किया गया। बोलेरो चालक ने अपना नाम राजेश बताया पुलिस ने गाड़ी सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।