बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ कीतासर के पास हाइवे पर सड़क हादसा हुवा जहां एक कार खड़े ट्रेलर में जा घुसी । जिसमे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। हादसे में चार लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल चार जनों को बीकानेर रेफर किया है। सड़क हादसे में मांगीलाल पुत्र अमरदास स्वामी निवासी रतनपुरा और कलावती पत्नी श्रीराम कुम्हार निवासी रिडमलसर को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। वही रिडमलसर निवासी ज्योति पुत्री राजकुमार स्वामी रतनपुरा, महेंद्र पुत्र श्रीराम कुम्हार निवासी रिडमलसर घायल हो गए है। घायलों का उपचार किया जा रहा है।