बीकानेर । देर रात कोलायत के नोखडा के पास दर्दनाक हादसा सामने आया है।हादसे में स्विफ्ट डिजायर गाडी सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई।इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गडियाला निवासी अहमद अपने निजी काम से परिवार सहित जोधपुर से वापस अपने गांव लौट रहे थे । नोखडा के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी सामने से आ रहे ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। इस हादसे मे अहमद खां ने मौके पर ही दम तोड दिया,एक तीन वर्षीय घायल भीख मोहम्मद ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया। सडक हादसे में गडियाला निवासी जाहिदा, शाहरुख खान,कार चालक राम सिंह गंभीर रूप से घायल हुए है।