Share on WhatsApp

बीकानेर: हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला ,वीडियो वायरल

बीकानेर: हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला ,वीडियो वायरल

बीकानेर । जिले में श्री डूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर देर रात एक चलती कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना गुंसाईसर छोटा गांव के पास की है, जहां हाईवे पर चलती मारुति अर्टिगा कार धूं-धूं कर जलने लगी। कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में लगी गैस किट के कारण विस्फोट का खतरा था, जिससे वहां से गुजर रहे लोग घबराकर दूर हट गए।आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर दमकल पहुंची लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने का कारण तकनीकी खराबी थी या किसी अन्य वजह से कार में आग लगी।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार को आग की लपटों में घिरा देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *