बीकानेर । जिले के नोखा थाना क्षेत्र में हिंयादेसर फांटे के पास आज सुबह कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चालक सहित बाइक में बैठे दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें घायल हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार श्रीबालाजी निवासी राधेश्याम नोखा से किशनासर अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे । तभी हिंयादेसर फांटे के पास तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बाइक सवार उछल कर दूर जा गिरे। बाइक सवार तीनों को काफी चोटें आई है। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। इसके बाद बाइक सवार युवको को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रेफर कर दिया । बाइक सवार की पहचान श्री बाला जी निवासी राधेश्याम पुत्र मनसुख राम दर्जी, नोखा निवासी पुखराज पुत्र अमोलख राम, राजू महाराज के रूप में हुई है। फिलहाल घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।