बीकानेर रेलवे स्टेशन के आगे नो एंट्री पॉइंट पर तैनात होमगार्ड के एक जवान को कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद होमगार्ड का जवान गाड़ी के बोनट पर जा गिरा। कार सवार कार को रोकने की बजाय बोनट पर लटके हुए होमगार्ड जवान को ले भाग। घटना की सूचना मिलने के बाद कोटगेट वह ट्रैफिक पुलिस ने कार का पीछा कर कार के आगे अपनी गाड़ियां लगाकर उसे रोका। इस मामले को लेकर कोटगेट पुलिस ने कार चालक सत्यनारायण के विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने व होमगार्ड के जवान को जान से मारने के मामला दर्ज किया है। होमगार्ड के जवान दिनेश कुमार को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।