बीकानेर: कल देर रात सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। कल देर रात को चुरू के सरदारशहर में बारातियो से भरी बोलेरो-कार के बीच भिड़ंत हो गयी थी। जिसमें एक घायल की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य घायल ने डूंगरगढ़ सीएचसी में दम तोड दिया । अन्य 6 घायलों को इलाज के लिए पीबीएम लाया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान दो और घायलों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार हादसा सरदारशहर थाना क्षेत्र में मेगा-हाईवे पर गांव भादासर और बैजासर के बीच हुआ था। सरदारशहर के गांव दुलरासर के ललित पुत्र श्यामलाल पारीक की बारात बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील में गई थी। ये लोग बारात से वापस आ रहे थे। इस दौरान बीकानेर रोड़ पर भादासर और बेजासर गांव के बीच में आमने-सामने बोलेरो-कार की भिड़ंत हो गई।इस हादसे में मोहम्मद वसीम पुत्र शकील भदहिया उप्र, जबकि भीमसिह पुत्र महेन्द्र सिंह, मुरलीधर पुत्र फरसाराम 55वर्ष, मदनलाल पुत्र हरूराम 55वर्ष नोपाराम पुत्र माला राम उम्र 56 वर्ष सभी निवासी दुलरासर सरदार शहर की मौत हो गई।