बीकानेर। बीकानेर में गुरुवार शाम को कोतवाली थाना इलाके में बीकानेर निवासी देवकिशन कड़वासरा अपनी कार को शार्दुल स्कूल के पास पार्क कर बाबू प्लाजा में खरीदारी करने के लिए गया था। वापस कार के पास लौटने पर उसके होश फाख्ता हो गए। उसकी कार के शीशे टूटे हुए थे और कार में रखा एक बैग जिसमें रूपए रखे हुए थे गायब मिला। प्राप्त जानकार के अनुसार बैेग में हजारों रुपये थे। बताया जा रहा है युवक सार्दुल स्कूल के सामने साडिय़ों की दुकान के अंदर खरीददारी करने गया हुआ था इसी दौरान उनकी कार सडक़ पर खड़ी थी। जब वह वापस आया तो देखा कार का कांच टूटा हुआ था और उसमें रखा रुपये से भरा बैग पार था।खबर लिखे जाने तक कोतवाली थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।