कोटगेट थाना इलाके से एक व्यापारी पिछले दो दिन से लापता है। उसके परिजन उसकी दो दिनों से तलाश कर रहे हैं। सादुलगंज निवासी नंदकिशोर अग्रवाल (36) पुत्र सुशील कुमार अग्रवाल 29 जनवरी से लापता है। इस संबंध में नंदकिशोर के पिता सुशील कुमार ने कोटगेट पुलिस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पिता सुशील कुमार ने बताया कि उसकी केईएम रोड पर अग्रवाल नमकीन भंडार नाम से दुकान है। 29 जनवरी को दुकान में नंदकिशोर बैठा था। शाम को नंदकिशोर बिना कुछ बताये दुकान से कहीं चला गया। जिसका मोबाइल भी बंद है। नंदकिशोर की सभी जगह तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि नंदकिशोर की हाईट पांच फीट दस इंच , रंग गौरा, मध्यम शरीर, क्लीन सेव करके ब्लू शर्ट, निली जिंस, ब्लैक कलर की जैकेट, स्पोर्ट्स शूज पहन रखी है। अगर किसी सज्जन को नंदकिशोर मिले या दिखाई देवे तो इस नंबरों पर या संबंधित पुलिस थाने में सूचित करें।