बीकानेर । जिले के बज्जू थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। बस स्कार्पियों की आमने सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई।हादसा बज्जू के पास आरड़ी 945 मुख्य कैनाल के पास की है। इस भीषण हादसे में बस और स्कार्पियों में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। भिड़ंत इतनी भयावह थी कि स्कार्पियों की परखच्चे उड़ गए।हादसे में नागौर निवासी रामकिशोर पुत्र उगाराम जाट की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं एक अन्य घायल रामस्वरूप बिश्नोई का ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पहचान होने पर परिजनों को बुलाया गया। इस हादसे के बाद बस में सवार यात्री नीचे उतरे और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है।