बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात और कपड़ों से भरे दो सूटकेस चुरा लिए। यह वारदात वैष्णाधाम के आगे स्थित बोथरा कॉलोनी में कुसुमरानी के मकान में हुई।
कुसुमरानी ने जेएनवीसी थाने में दी गई शिकायत में बताया कि 29 और 30 नवंबर की रात अज्ञात चोर उनके घर में दाखिल हुए और चांदी का हार, अंगूठी, चेन, कटोरी, कड़े, पाजेब, एक जोड़ी टॉप्स और एक सोने की अंगूठी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसके अलावा, घर में रखे कपड़ों से भरे दो सूटकेस भी चोर अपने साथ ले गए।
घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों को घर में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।