
बीकानेर । मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में मामूली विवाद के बाद स्कॉर्पियो चालक ने एक झोपड़ीनुमा दुकान को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी की टक्कर दुकान (खोखे) से हुई थी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो के कांच तोड़ दिए। इसी विवाद के चलते स्कोर्पियो चालक ने दुकान में आग लगा दी।आगजनी की घटना के बाद मेहनत, मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले खोखा संचालन पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस सख्त हो गई है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने इस घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुक्ताप्रसाद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। और आरोपियों की तलाश जारी है।