बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में एक जीजा ने अपने साले को चाकू मारकर घायल कर दिया। नया शहर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सेक्टर 12/154 निवासी 22 वर्षीय लालचंद मेघवाल पुत्र कालूराम ने नया शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है वह 30 मई को अपने घर में सो रहा था। इस दौरान उसका मेरा जीजा कुलदीप पुत्र भूरचंद आया और चाकू से मेरे पर हमला कर दिया जिससे उसके कई चोटें आई हैं। जानकारी मिली है कि दोनों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था।मामले की जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है।