बीकानेर। जिले के नापासर थाना इलाके में दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत में 11 लोग घायल हो गए। इस हादसे में घायल सभी लोगों का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इलाके के नापासर -गुसांईसर रोड पर बोलेरो और कैंपर गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो में नौ व्यक्ति एवं कैंपर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। बोलेरो में सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होेकर श्रीडूंगरगढ़ की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। इस सड़क दुघर्टना में चार महिलाएं भी चोटिल हुई हैं। फिलहाल सभी घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।