बीकानेर।करणी इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा हादसा सामने आया है। इंडस्ट्रियल एरिया के मोदी डेयरी प्लांट में बायलर अचानक फट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।बायलर फटने से प्लांट में लाखों रुपये का नुक़सान होने का अनुमान है। बायलर के फटने से आसपास की इमारतों और मशीनों को भारी क्षति पहुंची है।बताया जा रहा है कि बायलर अत्यधिक दबाव में था और अचानक तकनीकी खराबी के कारण फट गया। फटने की आवाज़ इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस हादसे में डेयरी प्लांट को काफी नुकसान हुआ है, जिसमें महंगे उपकरण और प्लांट के दो कमरे, मुख्य गेट को भारी नुक़सान हुआ है।बाइलर फटने की आवाज करीब तीन किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की आवाज सुनकर प्लांट के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि बायलर की समय पर देखभाल और रखरखाव न होने के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।