बीकानेर बीछवाल जेल में कार्यरत महिला प्रहरी का शव बीछवाल रेलवे फाटक के पास संदिग्ध अवस्था में मिला है प। घटना की जानकारी मिलते ही मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची है। रामपुरा बस्ती गली नंबर 2 निवासी मृतका प्रेम कंवर पत्नी हरेंद्र सिंह आज सुबह अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस घर लौट रही थी।महिला के सर पर चोट के निशान मिले हैं। बताया जा रहा है कि महिला का पति हरेंद्र सिंह मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे असहाय सेवा संस्था के राजकुमार, शोएब और ताहिर ने पुलिस की सहायता से मृतका के शव को ट्रोमा सेंटर में शिफ्ट करवाया।