Share on WhatsApp

बीकानेर:बंद कमरे में झूलता मिला अधेड़ का शव

बीकानेर:बंद कमरे में झूलता मिला अधेड़ का शव

बीकानेर। जयपुर से जोधपुर हाइवे रोड पर एक कमरे में व्यक्ति का शव फंदे से झूलता मिलने पर सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कैमल फार्म के पास जयपुर से जोधपुर हाइवे रोड पर बनी पुरानी बंद होटल के छपरे में व्यक्ति फंदे से झूलता मिला। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। संबंधित जेएनवी थाना पुलिस पूर्णा राम , सुरेंद्र कुमार मीणा, राजाराम आदि की जांच व निगरानी में शव को उतारकर पीबीएम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।मृतक की पहचान 50 वर्षीय बीरबल पुत्र मोडाराम हिम्मतासर बीकानेर के रूप में हुई है। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ,मो जुनैद खान, ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, मो अयूब लोदा, इमरान, इरफ़ान, विकास सोनी आदि। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई ने पहुंचकर शव मोर्चरी में रखवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *