बीकानेर। जिले के श्री डूंगरगढ़ के सेरूणा थाना इलाके के लिखमीसर गांव में प्रेमी जोड़े के शव संदिग्ध अवस्था मे एक पेड़ पर लटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गय। गांव के क्रिकेट स्टेडियम के पास पेड़ पर एक लड़के और लड़की के शव को देखकर आसपास के लोगो ने इसकी सूचना सेरूणा थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती के शवों को पेड़ से उतरवा कर दोनों के शवों को श्री डूंगरगढ़ के सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना सेरूणा थाना इलाके के लिखमीदेसर गांव की है जहां क्रिकेट स्टेडियम के पास पेड़ पर गांव के लोगों ने एक ही पेड़ पर युवक युवती के शव संदिग्ध हालात में लटके देखे तो गांव में ये खबर आग की तरह फैल गई। युवक युवती की पहचान 24वर्षीय राकेश जाट पुत्र भेराराम जाट युवती की पहचान 18 वर्षीय कोमल पुत्री जेठाराम नाई के रूप में हुई है। सेरुणा थाने के एस आई राजकुमार ने बताया कि युवक और युवती एक ही गांव के थे । दोनों के शव एक पेड़ पर लटके हुए पाए गए हैं। प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के श्री डूंगरगढ़ सीएचसी के लिए भिजवाया है और पूरे मामले की जांच की जा रही हैं।