बीकानेर जिले के सेरूणा थाना इलाके के देराजसर में आज जमीनी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट की इस घटना में चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोका घायलों का इलाज पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। मारपीट में घायल नंदराम ने आरोप लगाया की देराजसर में उसकी 28 बीघा खेती की जमीन है आज सुबह उसके भाई रामचंद्र ने खेत में कब्जे की नियत से बिजाई शुरू कर दी। आपत्ति जताने पर उसके साथ कुल्हाड़ी लाठी-डंडों से मारपीट की गई। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की इस घटना में नंदराम रामचंद्र गिरधारी हरिराम के गंभीर चोटें आई हैं।