Share on WhatsApp

बीकानेर: प्रधानमंत्री कुसुम परियोजना कम्पोनेन्ट बी अन्तर्गत खण्ड स्तरीय कृषक सेमिनार आयोजित

बीकानेर: प्रधानमंत्री कुसुम परियोजना कम्पोनेन्ट बी अन्तर्गत खण्ड स्तरीय कृषक सेमिनार आयोजित

बीकानेर। उद्यान विभाग बीकानेर द्वारा कृषि अनुसंधान केंद्र, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में प्रधानमंत्री कुसुम परियोजना कम्पोनेन्ट बी अन्तर्गत खण्ड स्तरीय कृषक सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना रखरखाव संबंधी तकनीकी पर विस्तृत परिचर्चा हुई। सेमिनार में टी के जोशी अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार संभाग बीकानेर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें वहीं स्वामी केशवानंन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के डॉ. पी.के यादव अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, डॉ. विमला ठुकवाल अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय व डॉ एच एल देशवाल क्षेत्रीय अनुसंधान निदेशक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेमिनार डॉ दयाशंकर संयुक्त निदेशक उद्यान खण्ड बीकानेर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। अतिथि उदबोधन में टी के जोशी अतिरिक्त निदेशक कृषि ने बताया कि सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र पर देय अनुदान का लाभ किसान अधिकाधिक लें उद्यान विभाग के पास पर्याप्त लक्ष्य उपलब्ध है। डॉ पी.के यादव ने किसानों को संबोधित करते हुआ कहा कि जिले के किसान उद्यान विभाग द्वारा देय अनुदान योजनाओं का लाभ लेते हुये अधिक से अधिक हाई-टेक हार्टिकल्चर करें व संभाग में संरक्षित खेती को बढ़ावा देवें। डॉ. एच एल देशवाल ने कहा की जिले में सब्जी उत्पादन की व्यापक सम्भावनाऐं विधमान है। किसान सोलर पम्प संयंत्र स्थापित कर ड्रिप पर सब्जी उत्पादन लेकर अपनी आय बढ़ा सकते हेैं। डॉ विमला ठुकवाल ने वर्तमान समय में कृषि प्रसंस्करण की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि किसान प्रसंस्करण से अपनी उपज का मूल्य संवर्धन कर अधिक मूल्य प्राप्त कर सकते हैं। डॉ दयाशंकर ने बताया कि किसान जल के समुचित उपयोग को सुनिश्चित करने के क्रम में सूक्ष्म सिंचाई तकनीकी संसाधन जैसे- ड्रिप, मिनी फव्वारा व फव्वारा सिंचाई को बढ़ावा देवें।

मुकेश गहलोत कृषि अधिकारी उद्यान ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा देय विभिन्न अनुदान योजनाओं के बारे में प्रजन्टेशन के माध्यम से विस्तार से बताया। संभाग बीकानेर में 3, 5, 7.5 एचपी के अब तक कुल 28733 सोलर पम्प संयंत्र उद्यान विभाग द्वारा किसानों के खेत पर अनुदान से स्थापित करवाये जा चुके हैं। उद्यान विभाग द्वारा देय अनुदान से जिला बीकानेर में 12224, चुरू में 10923, जैसलमेर में 5586 सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापित हुए है। सौलर संयंत्र आपूर्तिकर्ता कम्पनी शक्ति सोलर से डी एस चौहान, रोटोमेग सोलर से संदीप, जैन सोलर, टोपसन सोलर कम्पनी से सुभाष गोदारा अधिकृत प्रतिनिधियों ने भी सेमिनार में कृषकों से चर्चा की एवं किसानों की समस्या का समाधान किया। एकदिवसीय सेमिनार में संभाग के 100 से अधिक किसान बीकानेर, चुरू व जैसलमेर से उपस्थित रहें तथा सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापना रखरखाव संबंधी तकनीकी पर विस्तृत परिचर्चा की। डॉ. महेन्द्र भादू सोलर विशेषज्ञ, अभियांत्रिकी महाविद्यालय ने सोलर पम्प संयंत्र की सम्पूर्ण तकनीकी पहलुओं से किसानों को विस्तार से अवगत कराया। डॉ. रेणु वर्मा तुन्दवाल उप निदेशक उद्यान ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया व बताया कि संभाग स्तर पर इस प्रकार के वृहत आयोजन का लाभ निश्चित रूप से संभाग के किसानों को मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन मुकेश गहलोत कृषि अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में उद्यान विभागीय अधिकारी राजेश गोदारा, विजय कुमार बलाई, जोधराज कालीरावणा, लक्ष्मण सिंह शेखावत, अनिरूद्ध, धर्मपाल, करणीदान चारण, प्रेम नारायण, आरती, पवन, तनवीर सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *