बीकानेर जिले में 2 दिसंबर से शुरू हो रही भाजपा की जन आक्रोश रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर में प्रेस वार्ता रखी गयी। जहा यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपा विधायक ओर पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि बीकानेर जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में रथ यात्रा शहर की पूर्व व पश्चिम विधानसभा के नगर निगम क्षेत्र के वार्डो में रथ यात्रा जाएगी। जिसमे स्वागत पॉइंट व नुक्कड़ सभा व जन सभाएं होंगी । बीकानेर देहात जिले की पाँच विधानसभाओं में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जाएगी। जिसमे यात्रा संयोजक सह संयोजक मण्डल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी ।
इस दौरान विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि देश मे सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में मिलता है सबसे महंगी बिजली राजस्थान में मिलती है, सरकार आकंठ भ्रष्टाचार मे डूबी है ।