बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद पर चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी नियुक्त होने पर बीकानेर भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने आतिशबाजी कर, मिठाईयां बांटकर जश्न मनाया। भूपेंद्र शर्मा ने बताया सीपी जोशी की घोषणा से बीकानेर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है संगठन के प्रति समर्पित सरल व्यक्तिव के धनी सीपी जोशी की नियुक्ति से संगठन को बल मिलेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 180 सीट के साथ राजस्थान में परचम लहराएगी। उन्होंने बताया कि जोशी के साथ पूर्व में काम करने का सुखद अनुभव रहा है भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए इनके साथ बीकानेर के कार्यकर्ताओं का विशेष जुड़ाव रहा है।इस दौरान ललित भान सोलंकी, पंकज गहलोत, जेपी व्यास, नवरतन सिंह, मनीष सोनी, सुशील शर्मा, गौरव चौधरी, सीटू रावत, श्रवण सिंह, निशांत गौड़, गिरधारी सिंह, जमनलाल गजरा, रमेश सैनी, कुणाल कोचर, मनीष कामरा, रमेश छींपा, पवन भाटी उपस्थित रहे।