बीकानेर। सांसद ओम बिरला के लगातार दूसरी बार एनडीए प्रत्याशी लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशीयां मनाई। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि एनडीए के ओम बिरला का लगातार दूसरी बार लोकसभा का अध्यक्ष बनना राजस्थान के लिए गौरव का विषय है। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इसी खुशी में हमने आतिशबाजी कर जश्न मनाया है। उन्होंने कहा कि ओम बिरला ने संसद में सरकार और विपक्ष के बीच एक कड़ी के रूप में काम करते हुए अपने पिछले कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण बिल पास करवाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नई ऊंचाईयों को छुएगा