
बीकानेर । शहर में भाजपा के एक नेता और उनके एक सहयोगी पर एक करोड़ रुपये की डायमंड पोलकी हड़पने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में बीकानेर के नामी ज्वैलर्स शिवकुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।शिवकुमार सोनी ने आरोप लगाया कि जुलाई 2024 में उन्होंने अपने शोरूम में लंबे समय से कार्यरत प्रमोद सोनी को एक करोड़ रुपये मूल्य की डायमंड पोलकी नेकलेस तैयार करने के लिए सौंपी थी। लेकिन गोगागेट निवासी मांगीलाल माली ने प्रमोद को बहकाकर वह पोलकी मात्र डेढ़ लाख रुपये में गिरवी रख ली और बाद में उसे लौटाने के बदले पचास लाख रुपये की मांग करने लगा।जब शिवकुमार सोनी ने मांगीलाल से संपर्क किया, तो उसने साफ कहा कि उसने डायमंड पोलकी प्रमोद से ली है, ज्वैलर्स से नहीं। यहां तक कि पुलिस केस की बात करने पर मांगीलाल ने धमकी भरे लहजे में कहा कि जो करना है कर लो, मुझे पुलिस की धमकी मत दो।फिलहाल पुलिस ने प्रमोद सोनी और मांगीलाल माली के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि इसमें सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा नेता भी आरोपी है।