Share on WhatsApp

बीकानेर: सरकारी सब्सिडी से बना करोड़ों का बायोमास प्लांट बना आग का गोदाम, फायर सेफ्टी तक नहीं

बीकानेर । जिले के छतरगढ़ बायोमास प्लांट में देर रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्लांट के अंदर रखे पराली के भारी स्टॉक में आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया।फायर सेफ्टी सिस्टम के अभाव और संसाधनों की कमी के चलते आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। तेज हवाओं के कारण आग और विकराल होती जा रही है, जिससे बड़ा नुकसान होने की आशंका है। मौके पर पहुंचे छतरगढ़ थाना प्रभारी भजनलाल हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन दमकल की पर्याप्त व्यवस्था न होने से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

 

*बिना फायर सेफ्टी के करोड़ों की सरकारी सब्सिडी से बना प्लांट, लापरवाही उजागर*

 

इस प्लांट को करोड़ों रुपये की सरकारी सब्सिडी से तैयार किया गया, लेकिन फायर फाइटिंग जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं दी गई, जो प्रबंधन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। आसपास के ग्रामीण आग की भयावहता को देखकर सहमे हुए हैं।आग बुझाने के लिए इलाके की दमकल गाड़ियां कम पड़ रही हैं, इस कमी को देखते हुए बीकानेर से भी दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया है।‌बताया जा रहा है कि यदि जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो यह एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *