बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में रविवार रात को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर चौखुंटी पुलिया पर दीवार से टकरा गई, जिससे बाइक पर बैठे दोनों युवक उछल कर पुलिया के नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। हादसे में घायल मौ. रियाज ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक जस्सूसर गेट से चौखूंटी पुलिया की तरफ आ रहे थे। अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से जा टकराईं ओर दोनों युवक पुलिए से नीचे गिर ग ए। आसपास मौजूद लोगों दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। हादसे में घायल मो.रियाज ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। दोनों युवकों की पहचान महाजन डेरे के पास कोरियों का मोहल्ला निवासी रियाज पुत्र मोहम्मद सईद, जाबिर हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन निवासी महिला मंडल स्कूल के पास के रूप में हुई है। दोनों युवक जस्सूसर गेट की तरफ से आ रहे थे। चौखूंटी पुलिया पर बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराईं, दोनों बाइक सवार नीचे जा गिरे। फिलहाल जाबिर हुसैन का अस्पताल में इलाज जारी है।