बीकानेर। जसरासर थाना इलाके के कूचोर आथूणी में बाइक से नील गाय से टकराकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गई। हादसे में घायल ने इलाज के दौरान दम तोड दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार जसरासर थाना इलाके के कूचोर दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर हाल मूंडसर निवासी 22 वर्षीय संजीव मंडोल पुत्र सीताकान्तो किसी काम से सोमवार शाम को बाइक पर जा रहा था। जैसे ही वह कुचोर अथूणी के पास पहुंचा अचानक एक खेत से नील गाय निकली और उसकी बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि संजीव घायल हो गया । हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया।जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड दिया।जसरासर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया