बीकानेर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में राजपूत समाज के आक्रोश को देखते हुए पुलिस मुस्तैद है। प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को बनाये रखने के लिए डीजीपी के निर्देश पर सभी संभागों व जिलों में पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया है। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने संभाग के सभी जिलो में ए श्रेणी की नाकेबंदी करने निर्देश दिए है। इस आदेश के अनुसार रेंज के सभी डीवाईएसपी व थानाधिकारी फील्ड में रहेंगे। श्रीगंगानगर चौराहे पर पुलिस अधिकारी, जवान हर वाहन की सघन तलाशी ले रहे है।