बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बिजली विभाग के उपनी डिस्कॉम कार्यालय में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति करीब सात लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गया। यह राशि बिजली बिलों की कलेक्शन की बताई जा रही है।घटना के बाद विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, यह वारदात मंगलवार दोपहर की है। चोरी जिस कमरे से हुई, वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था, जिससे चोर की पहचान करना मुश्किल हो गया है।एसएचओ इंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी की यह घटना साल के आखिरी दिन हुई, जब विभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं में भारी चूक उजागर हुई। इस कारण पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। पुलिस अब आस-पास के इलाकों में छानबीन कर रही है। हैरत की बात है कि पूरे कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है लेकिन रोकड शाखा में कोई सीसीटीवी नहीं लगा हुआ है। चोरी की इस घटना ने कार्यालय की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।जानकारों के अनुसार, कार्यालय में पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं थे, जिससे चोर के लिए वारदात को अंजाम देना आसान हो गया। यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को सौंपी है।