
बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह के निर्देश पर नोखा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को घातक नशे एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कूदसू गांव निवासी संदीप बिश्नोई से 12.5 ग्राम एमडी बरामद की है।गिरफ्तार युवक के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस अब एमडी की खरीद-फरोख्त में जुड़े अन्य लोगों की हिस्ट्री ट्रेस करने में जुट गई है। इस कार्रवाई में एसआई राधेश्याम सहित पुलिस जवान शामिल रहे।