बीकानेर। जिला पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों सहित एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। कोटगेट, नयाशहर, डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए तीन अवैध पिस्टल के साथ तीन बदमाशों को पकड़ा है।इन आरोपियों में से एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया हैं । अवैध हथियारों के विरुद्ध में यह कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक हरिशंकर के नेतृत्व में हुई है । फिलहाल पुलिस बदमाशों ने अवैध हथियारों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है कि उन्होंने ये हथियार कहां से खरीदें है।