बीकानेर। शहर सहित जिले में स्मैक, ब्राउन शुगर, एमडी और डोडाचूरा का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद भी कुछ लोग नशे के कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नोखा पुलिस,डीएसटी ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए दो युवकों लाखों रुपए के नशीले पदार्थ एमडी के साथ दबोचा है। एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में मादक पदार्थों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नोखा पुलिस डीएसटी को सूचना मिली थी कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी दो युवक नशे की बड़ी खेप को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना के पुख्ता होने पर नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा के नेतृत्व में नोखा पुलिस, डीएसटी ने दबिश देकर घेराबंदी कर फूलाराम,राधेश्याम विश्नोई को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उनके पास से 100 ग्राम एमडी पाई गई।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने आरोपित के पास से एमडी ड्रग के परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल की है।जब्त एमडी ड्रग की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह एमडी कहां से और किससे लेकर आते थे ।
*इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका पुलिस टीमः हंसराज लूणा पुलिस निरीक्षक, गणेश गुर्जर कानि, जितेन्द्र कानि,प्रकाश कानि, हरिपाल कानि, गणेशाराम डीआर चालक पुलिस थाना नोखा*
*डीएसटी टीमःकुलदीपसिहं पुलिस निरीक्षक, रामकरण सउनि, अब्दुल सत्तार एचसी, महावीर एचसी, योगेन्द्र कुमार एचसी, करणपाल कानि, लखविन्द्र कानि*