Share on WhatsApp

बीकानेर : सदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एमडी के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

बीकानेर : सदर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एमडी के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

बीकानेर।पुलिस मुख्यालय जयपुर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत बीकानेर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस थाना सदर के थानाधिकारी दिगपाल सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 19.53 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।गिरफ्तार किए गए आरोपी रामनिवास गोदारा (23) पुत्र गोरधन राम और रामनिवास शर्मा (21) पुत्र कोजाराम शर्मा, दोनों नापासर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने सूचना संकलन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ सदर पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ एमडी की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्रसिंह सागर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई की। इस विशेष अभियान में सहायक पुलिस अधीक्षक विशाल जागिंड और थानाधिकारी दिगपाल सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक महेंद्र सिंह,प्रहलाद, बाबूसिंह, भागीरथ, राकेश कुमार, और रामस्वरूप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े अन्य गिरोहों और आपराधिक नेटवर्क का पता लगाने के लिए अनुसंधान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *