
बीकानेर। बज्जू पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चक 09 डीओबीबी रोही माणकासर में स्थित एक खेत से हजारों की संख्या में अफीम के पौधे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर और एसपी बीकानेर के निर्देशों पर थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में की गई।पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि लाडू खां का बेटा हाकम खां अपने खेत में अफीम की खेती कर रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और खेत की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गेहूं और सरसों की फसल के बीच छिपाकर अफीम की अवैध खेती की जा रही थी।पुलिस ने मौके से करीब 5650 अफीम के पौधे जब्त किए, जिनका वजन लगभग 135 किलो बताया गया है। इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी आलोक सिंह के साथ राकेश कुमार, डालूराम, हरिराम, रामकुमार, भगवानाराम, हड़मानराम, नवनीत कुमार और जोगेन्द्र शामिल रहे।फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।