बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में रसद विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध सिलेण्डर रिफलिंग का भंडाफोड़ करते भारी मात्रा में सिलेण्डर बरामद किये है। रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ एवं प्रवर्तन निरीक्षक पवन सुथार के नेतृत्व में यह कार्यवाही हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिने मैजिक के सामने वाली गली में श्री कृष्णा बिल्डर्स दुकान के पास एक बाड़े में 122 घरेलू एवं 12 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर जब्त किये गये है। बाड़े से गैस रिफलिंग मशीन, वजन तोलने वाला कांटा भी बरामद हुए है। इस विभाग के अधिकारियों द्वारा वहां मौजूद दिनेश कुम्हार से इतनी भारी मात्रा में सिलेंडर के बारे में पूछा तो वह संतोषजनक जबाब नहीं दे पाया। विभाग को मौके 134 एलपीजी सिलेण्डर मिले हैं। तथा बाड़े में सिलेण्डर से भरी पिकअप को जब्त कर को गंगाशहर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।