बीकानेर ।मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की स्पेशल टीम ने छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में 5 किलो 200 ग्राम अफीम जब्त की है। इस दौरान स्विफ्ट कार को कब्जे में लेकर अशोक विश्नोई और राजूराम को गिरफ्तार किया गया।
आईजी ओमप्रकाश पासवान मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का जायजा लिया। इस ऑपरेशन में एसआई नवनीत और हेड कांस्टेबल विमलेश बिजारणिया की अहम भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि यह अफीम मणिपुर से नरेंद्र विश्नोई (धोरी मन्ना निवासी, बाड़मेर) द्वारा लाई गई थी, जो खुद एक वांछित तस्कर है और उस पर ₹30,000 का इनाम घोषित है।आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए रेंज पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने को प्राथमिकता दे रही है। इसी कड़ी में कल भी भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई थी। आरोपियों की योजना जब्ज नशे की खैप को अनूपगढ़ में डिलीवरी देने की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते नशे के सौदागरों का यह प्लान विफल हो गया