बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने विदेश में बैठे रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए गैंग के मुख्य सदस्य एवं ईनामी बदमाशों को नासिक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में से नोखा निवासी कमल डेलू खिंदासर निवासी श्रवण सींवर व जयसिंहदेसरमगरा निवासी विजय पाल विश्नोई शामिल हैं। पुलिस ने जोधपुर व सीकर में वांछित व ईनामी अपराधियों को भी पकड़ा है। इनमें अभियुक्त कमल डेलू व श्रवण सींवर की गिरफ्तारी पर पुलिस मुख्यालय जयपुर की ओर से एक एक लाख का ईनाम घोषित कर रखा था। वहीं कमल डेलू पर बीकानेर पुलिस द्वारा 25 हजार, जोधपुर पुलिस द्वारा 15 हजार के ईनाम की घोषणा कर रखी थी। वहीं विजयपाल पर बीकानेर पुलिस ने 40 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। इन पर राजू ठेहठ की हत्या करवाने के लिये मुल्जिमों को को हथियार ऋसप्लाई करवाने का आरोप भी है। कमल व श्रवण ने ए के 47 की सप्लाई करना भी स्वीकार किया है। पुलिस की इस कार्यवाही में बीछवाल थाना अधिकारी महेंद्र दत्त नया शहर थाना अधिकारी वेदपाल श्योराण, कोतवाली थाना अधिकारी संजय सिंह, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दीपक यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रहीज्ञजिला पुलिस ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों को विभागीय पदोन्नति की शिफारिश उच्चाधिकारियों को की है।