बीकानेर। अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गजनेर थाना पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन कर रहे कंटेनर को पकड़ा है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आज सवेरे गुजरात के नंबर का एक कंटेनर पकड़ा है कंटेनर से भारी मात्रा में अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतलें मिली है। एसएचओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गुजरात नंबर का एक कंटेनर भारी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। गजनेर फांटे के पास इस कंटेनर को रोक कर तलाशी लेने पर कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। शराब की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कंटेनर चालक बाड़मेर निवासी को इस मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।