बीकानेर जिले के नाल रोड पर बड़ा हादसा हो गया। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के पास ट्रेलर और टैक्सी की भीषण भिडंत हो गई। हादसे में टैक्सी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 9 अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही नाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। एएसपी अमित बुडानिया ने बताया की नाल रोड पर MGSU के पास ट्रेलर ने एक टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में चौंखुटी निवासी एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 9 घायलों में तीन लोग गंभीर घायल है। फिलहाल अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।