बीकानेर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम बजे नौरंगदेसर में प्रधानमंत्री मोदी 23हजार करोड की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। सभा स्थल पर अभी से ही हजारों की संख्या में जनता वहां पर पहुंच गई है। सभास्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। बताया जा रहा है बीकानेर के कुछ अति उत्साहित नेताओं ने सभास्थल के आसपास के क्षेत्र को हार्डिंग ओर बैनर से पाट दिया है। जिनको अधिकारियों के आदेश के बाद तुरंत प्रभाव से हटाया गया है। भाजपा नेता दिलीप पुरी के मोदी की सभा के रास्ते में जाने वाले सभी मार्गों में अपने फोटो के साथ पोल पर व होल्डिंग ओर बैनर लगाए थे। प्रशासन की नजरों पर आने पर अधिकारियों ने तुरंत आदेश देकर दिलीप पूरी के सारे बोर्ड,बैनर को हटवाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह राजनीतिक कार्यक्रम नही, सरकारी कार्यक्रम है। जहां पर कुछ नेता ज्यादा हाईलाइट हो रहे है उनके बोर्ड,बैनर को हटाया गया है।