
बीकानेर। तिजारा विधायक बाबा बालक नाथ ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह देश का सबसे बड़ा भूमाफिया संगठन बन गया था, जो बिना किसी प्रमाण के आम लोगों की जमीनों पर कब्जा करता था। उन्होंने कहा कि बोर्ड के सदस्य औने-पौने दामों में गरीब मुस्लिमों की जमीन खरीद कर करोड़ों में बेचते थे।बुधवार को बीकानेर दौरे पर पहुंचे बाबा बालक नाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड पर लाया गया नया कानून मुस्लिम समाज के दबे-कुचले और शोषित वर्ग के लिए न्याय का मार्ग खोलेगा। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि वे इस कानून को समझें और इसका स्वागत करें।बाबा बालक नाथ ने कहा कि इस कानून से न तो देश को और न ही एनडीए को कोई नुकसान होगा, बल्कि इससे आम जनता को तानाशाही से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने संसद द्वारा पारित कानूनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जो देश के 140 करोड़ लोगों की भलाई के लिए काम करेगा, वही संगठन आगे बढ़ेगा। ज्ञानदेव आहूजा के बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। ज्ञानदेव आहूजा ने कांग्रेस की मानसिकता को लेकर यह सब किया था। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सनातन संस्कृति को अपमानित करती है, प्रभु श्री राम के अस्तित्व को लेकर प्रश्न खड़ा करना हो या राम मंदिर का मुद्दा हो, महाकुंभ कांग्रेस ने हमेशा सनातन संस्कृति पर आघात ही किया है।इससे पहले बीकानेर भाजपा कार्यालय पहुंचने पर बाबा बालक नाथ का भव्य स्वागत किया गया। शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, विधायक जेठानंद व्यास, सिद्धि कुमारी सहित कई भाजपा नेताओं ने उनका अभिनंदन किया।