Share on WhatsApp

बीकानेर: डॉक्टर के चैंबर में घुसकर चाकू मारने का प्रयास, घटना सीसीटीवी में कैद

बीकानेर। कोलकाता में ट्रैनी महिला डॉक्टर से रेप , जघन्य हत्याकांड का आक्रोश पूरे देश में फैल रहा है।इसी बीच बीकानेर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ पर रविवार दोपहर को हमला हो गया। सदर थाना इलाके के सार्दुलगंज के आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में डॉ.बीएल स्वामी के चैंबर में दो हमलावर घुसे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले के बाद वहां तैनात सुरक्षा कर्मियो ने डॉक्टर को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। इस हमले में डॉक्टर स्वामी के गंभीर चोटे आई है। इस संबंध में डॉ. बी.एल.स्वामी ने सदर पुलिस थाने में दो आरोपियों दो युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने विभिन्न संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच महेंद्र सिंह उपनिरीक्षक कों सोंपी है।

 

*घटनाक्रम डॉक्टर की जुबानी*

डॉक्टर बीएल स्वामी ने बताया कि वे रोजाना की तरह हीज अपने केबिन में बैठकर मरीजों का चैकअप कर रहे थे, इस दौरान दो व्यक्ति मेरे चैंबर में जबरदस्ती घुस आए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी । टेबल पर रखा सामान फेंक दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने अपनी जेब से चाकू निकाला और पीड़ित डॉक्टर स्वामी से कहा कि आज तुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। इस बीच शोर सुनकर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे बीच-बचाव कर डाक्टर स्वामी को इन दो युवकों के चंगुल से छुड़ाया। इस घटना कों लेकर बीकानेर के डॉक्टर्स में भारी आक्रोश है। गौरतलब है कि सरदार पटेल मेडिकल मेडिकल कालेज के रेजिडेंट डॉक्टर कोलकाता मामले को लेकर पिछले छः दिन से कार्य बहिष्कार पर चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *