बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा थाने के पास एनएच 62 पर हुआ। जहां एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान कालू निवासी राजेश छींपा के रूप में हुई है जो आईजीएनपी में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत बताये जा रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।