बीकानेर। जिले के जसरासर थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक भंवरदान की देर रात हृदय की गति रुकने से निधन हो गया। कल देर रात थाने में बने क्वार्टर में उन्हें साइलेंट अटेक आ गया जिसके बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें जसरासर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी कल देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई तो उनके सहकर्मी उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें साइलेंट हार्ट अटैक के चलते मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उनके शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद पीबीएम अस्पताल चौकी में उनकी पार्थिव देह को रखवाया गया।जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम,एड एसपी सिटी दीपक शर्मा,सदर थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल, जसरासर थाना प्रभारी संदीप विश्नोई ने पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इसके बाद शव को उनके पैतृक गांव सालासर के धा के लिए रवाना किया गया । सहायक उपनिरीक्षक भंवरदान के निधन की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गयी।