बीकानेर।अपनी विभिन्न मांग को लेकर राजस्थान आशा सहयोगिनी चिकित्सा सेवा कर्मचारी संघ की ओर से आशा सहयोगिनी ने कार्य बहिष्कार कर सीएमएचओ कार्यालय से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाल कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। संघ की जिलाध्यक्ष सरोज शर्मा ने बताया कि सरकार ने बजट में आशा सहयोगिनी का 15 प्रतिशत मानदेय में बढ़ोतरी की है, जिससे आशा नाखुश है। उन्होंने बताया कि आशा के काम को देखते हुए कम से कम 18 हजार रुपए मानदेय दिया जाना चाहिए, हमारी मांग है कि सरकार आशा सहयोगिनी को राज्य कर्मचारी घोषित करे। हमारी मांगे नहीं माने जाने तक आशाओं की हड़ताल जारी रहेगी। आगामी दो मार्च को हम अपनी मांगों को लेकर जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे।