बीकानेर । नापासर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक आर्मी जवान की मौत हो गई। तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने जवान की बाइक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव नापासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी के अनुसार देर रात गुंसाईसर गांव से राधेश्याम जाट (30) बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान रायसर के पास सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को रात को ही नापासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है । राधेश्याम के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अब नापासर अस्पताल की मोर्चरी में भीड़ जमा हो रही है। राधेश्याम पिछले 15 दिनों छुट्टी पर बीकानेर अपने घर आए हुए थे। राधेश्याम के दो छोटे -छोटे बच्चे हैं।वे विशाखापट्टनम में तैनात थे। रात को बाइक पर घर से निकला था। ड्यूटी पर जाने के लिए राधेश्याम को बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचना था।