बीकानेर। छठ पूजा आज शाम को सागर तालाब पर सूर्य की अंतिम किरण को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना करने के लिए सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचे पूर्वांचल समाज की ओर मनाए जा रहे छठ पूजा पर्व के पर आज छठ मैया की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर सागर तालाब पर सुहागिनों ने छठ माता का विशेष पूजन विधि विधान से किया। अस्त होतेे सूरज की अंतिम किरण को अर्घ्य देकर पूजा शुरू की गई । यह व्रत कल उगते सूरज की पहली किरण को अर्घ्य देने के बाद खोला जाएगा।आज महिलाओं ने भगवान सूर्य व छठ मैया की पूजा-अर्चना की। इस पूजा में बांस से बना सूप काम में लिया गया। पूजन सामग्री में टेकुआ, खजूर, केला, सीताफल, गन्ना व मीठा नींबू रखा गया। पूजन के साथ छठ माता के लोकगीत गाए गए। पूजन के बाद बड़ों का आशीर्वाद लिया गया। इसके बाद सागर सहित अन्य जलाशयों पर एकत्र पूर्वांचल समाज के लोगों ने अस्त होते सूरज की किरण काे अर्घ्य दिया। सालभर कृपा बनाए रखने के लिए सूरज का आभार जताया गया।इस दौरान शाम को घरों में विशेष कार्यक्रम के साथ खुशियां मनाई जाएगी।कल उगते सूरज की पहली किरण को अर्घ्य दिया जाएगा। इस दौरान सूर्यदेव से प्रार्थना की जाएगी कि उनके परिवार में खुशियों, समृद्धि व प्रगति का वातावरण बना रहे।