बीकानेर।कुचीलपुरा में महिला मंडल स्कूल के सामने बन रहे पार्क की दीवार देर रात कुछ असामाजिक लोगों द्वारा तोड़ने पर एक बार इलाके में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मोहल्ले वासियों को पार्क की दीवार तोड़ने का पता चलने पर मोहल्ले वासी एकत्रित होकर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के पास पहुंचे और संभागीय आयुक्त को इस मामले की जानकारी दी । इसके बाद मोहल्ले वासी ने सदर थाने में पंहुच कर सार्वजनिक पार्क की दीवार तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।