Share on WhatsApp

बीकानेर: फिर से नापाक हरकत! सीमा पर दिखा पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

बीकानेर: फिर से नापाक हरकत! सीमा पर दिखा पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

बीकानेर ।जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से पाकिस्तानी हरकत देखने को मिली। सीमा पार से आया एक संदिग्ध गुब्बारा भारतीय क्षेत्र में पाया गया, जिस पर पीआईए लिखा हुआ था। यह गुब्बारा चक 2 KJD इलाके में स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया, जिसके बाद तुरंत पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को सूचित किया गया।सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में इस तरह के पाकिस्तानी गुब्बारे देखे गए हैं। इससे पहले भी कई बार सीमा पार से ऐसे संदिग्ध गुब्बारे भारतीय क्षेत्र में भेजे जा चुके हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।इस घटना के बाद BSF और पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही हैं और इस गुब्बारे के आने के पीछे की मंशा की जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को हल्के में नहीं ले रही हैं, क्योंकि इस तरह की गतिविधियां अक्सर खुफिया संकेतों या मनोवैज्ञानिक रणनीतियों का हिस्सा होती हैं।बॉर्डर क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि अगर वे इस तरह की कोई संदिग्ध वस्तु देखें तो तुरंत प्रशासन और सुरक्षा बलों को सूचित करें, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *